कटिहार भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज राय ने प्रांतीय के निर्देश पर भाजपा प्रवक्ताओं की टीम की घोषणा की. दिलीप वर्मा, छाया तिवारी, महेंद्र झा, शंभू नाथ चौधरी, कमलेश भगत पिंटू को प्रवक्ता बनाया. कहा कि ये लोग पार्टी के विभिन्न मुद्दों को मजबूती के साथ रखने का कार्य करेंगे. साथ-साथ संगठन को मजबूत बनाने में अग्रणी भूमिका निभायेंगे. जिला स्तरीय प्रवक्ताओं की टीम की घोषणा होने पर भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज राय, पूर्व उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद, विधान पार्षद अशोक कुमार अग्रवाल, प्राणपुर विधायक निशा सिंह, कोढा विधायक कविता पासवान, महापौर उषा देवी अग्रवाल, जिला परिषद अध्यक्ष रश्मि सिंह ,पूर्व सांसद निखिल कुमार चौधरी, पूर्व विधान पार्षद राजवंशी सिंह, पूर्व विधायक विभाष चंद्र चौधरी, पूर्व जिलाध्यक्ष लक्खी प्रसाद महतो, चंद्रभूषण ठाकुर, जिला महामंत्री रामनाथ पांडे, सौरभ कुमार मालाकार, गोविंद अधिकारी, प्रेम प्रकाश चौधरी, शोभा जयसवाल, राघवेंद्र सिंह, सीमा झा, गौरव पासवान, नेहा किरण, रीना झा, आलोक मंडल, बब्बन झा ने बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

