21.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: कटिहार में एक करोड़ का होगा मखाना का व्यापार, जानें कृषि मंत्री का न्यू प्लान

Bihar News: कटिहार सदर के सीईओ डॉ प्रणव कुमार, कृषि प्रगति डंडखोरा के सीईओ विश्वजीत एवं प्रदान के जिला मैनेजर अभिषेक कुमार द्वारा संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर महाराष्ट्र के लिए रवाना किया गया.

Bihar News: बिहार के कटिहार जिले के मखाना किसानों को अब सीधे लाभ मिलेगा. ऐसा इसलिए कि एफपीओ के सहयोग से एक माह में एक करोड़ का मखाना व्यापार किया जायेगा. इसके लिए एफपीओ कटिहार और डंडखोरा कृषि प्रगति द्वारा प्रयास तेज कर दिया गया है. रविवार को दस क्विंटल नौ लाख का मखाना क्रय कर महाराष्ट्र भेजा गया. कटिहार सदर के सीईओ डॉ प्रणव कुमार, कृषि प्रगति डंडखोरा के सीईओ विश्वजीत एवं प्रदान के जिला मैनेजर अभिषेक कुमार द्वारा संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर महाराष्ट्र के लिए रवाना किया गया.

जिले के मखाना किसानों को सीधे होगा अब आय

सदर सीईओ प्रणव कुमार ने बताया कि कोढ़ा के मखाना प्लांट से क्रय कर वाहन द्वारा इसे गोदाम तक पहुंचाया जायेगा. उसके बाद ट्रेन के माध्यम से महाराष्ट्र भेजा जायेगा. एसफोरएस मखाना का क्रय कर महाराष्ट्र भेजा गया है. इसके साथ ही बीस क्विंटल का ऑर्डर लिया गया, जिसे दो दिन में खरीदारी कर भेज दिया जायेगा. सीईओ डॉ प्रणव ने बताया कि किसान से खरीद कर उसकी आमदनी ज्यादा हो को लेकर एफपीओ कटिहार और डंडखोरा कृषि प्रगति द्वारा तीस अक्टूबर तक खरीदारी की जायेगी. इस मौके पर लेखापाल दलचन्द्र कुमार, क्वालीटी एक्सपर्ट अख्तर, किसान विजय मालाकार समेत अन्य मौजूद थे.

नयी तकनीक को गंभीर होकर सीखने की कृषि मंत्री ने दी सीख

आत्मा कार्यालय कटिहार के द्वारा कटिहार जिले के 50 कृषकों को बिरसा कृषि विश्वविद्यालय झारखंड रांची समेकित कृषि प्रणाली विषय पर 22 से 27 सितंबर पांच दिवसीय परिभ्रमण के लिए भेजा गया. इससे पूर्व कृषि मंत्री मंगल पांडेय व विभाग के सचिव के संबोधन को सभी पचास किसानों ने लाइव सुना और उनके द्वारा बताये गये सीख को लेकर उत्साहित हुए. रविवार की सुबह साढ़े दस बजे किसानों के दल को कृषि मंत्री बिहार सरकार पटना मंगल पांडेय द्वारा ऑनलाइन हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया. इस दौरान कृषि मंत्री बिहार के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किसानों को परिभ्रमण स्थल पर नई-नई चीज सीखने एवं विशेषज्ञों से बिना किसी हिचकीचाहट को चीजों को जानने एवं पूछने को कहा गया.

Also Read: Bhojpuri News: क्या भोजपुरी स्टार पवन सिंह सच में करेंगे तीसरी शादी?, पत्नी ज्योति सिंह का वायरल न्यू कॉल रिकॉर्डिंग मचाया भूचाल

संयुक्त कृषि भवन के प्रांगण से सभी किसान बस से हुए रवाना

कृषि मंत्री ने बताया कि बिना किसी हिचकीचाहत को चीजों को जानने और पूछने व समझ कर इसे धरातल पर उतारा जा सकता है. किसानों को सिखने के दौरान यह अपने ध्यान से उतारने की बात कही कि पूछने पर लोग कम जानकार समझेंगे. ऐसा सोचने से नयी नयी तकनीक सिखने में सफलता हासिल नहीं हो सकती है. जरूरी है बिना किसी हिचकीचाहट के प्रशिक्षणों से पूछें खुलकर पूछने से ही ज्ञानवर्द्धन होगी. तभी आप लौट कर जिले ही नहीं बल्कि दूसरे जिले के किसानों को जानकारी साझा कर सकते हैं. उपस्थित सभी पचास किसानों को खाना खिलाने के बाद कटिहर डीएओ राजेन्द्र कुमार वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर संयुक्त कृषि भवन परिसर से रांची के लिए उप परियोजना निदेशक आत्मा शशिकांत झा के नेतृत्व में बस से रवाना किया. इस मौके पर सहायक निदेशक रसायन इंद्रजीत मंडल, लेखापाल प्रभाकर कुमार, आत्मा के कमियों कुलदीप कुमार सहित विभागीय कर्मचारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें