फलका फलका प्रखण्ड क्षेत्र के विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों में शनिवार को बिहार दिवस हर्षोल्लास वातावरण में मनाया गया. बिहार दिवस के मौके पर पोठिया फिजिकल एकेडमी के द्वारा साइकिलिंग प्रभात फेरी निकाला गया. जिसको स्थानीय मुखिया महेंद्र प्रसाद साह ने हरि झंडी दिखा कर रवाना किया. साइकिलिंग प्रभात फेरी पोठिया बाजार समिति विभिन्न ग्रामीण सड़कों का भ्रमण कर लोगों को बिहार दिवस की जानकारी दी. मौके पर पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि मुकेश मल्लिक एवं शब्दा पंचायत के समाजसेवी कुमार मल्लिक तथा अखिलेश कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से छात्र-छात्राओं को बिहार की गौरवशाली इतिहास के बारे में जानकारी दिया. उन्होंने बताया कि बिहार शनिवार को 113 साल का हो गया है. वर्ष 1912 में 22 मार्च को बंगाल से अलग होकर बिहार प्रांत बना था. अवसर पर छात्र एवं छात्रा पूजा यादव, उषा कुमारी, पल्लवी कुमारी, खुशबू कुमारी, ओम कुमार, सेठु कुमार, सुमित कुमार, आर्यन कुमार, शशि कुमार, पिंटू कुमार यादव, आदेश कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है