11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कटिहार में JDU नेता पर फायरिंग, चचेरे भाई पर गोली मारने का आरोप

Bihar News: कटिहार के मनिहारी में मूर्ति विसर्जन के दौरान JDU नगर अध्यक्ष प्रकाश मेवार को उनके चचेरे भाई ने गोली मार दी. आपसी विवाद को लेकर हुई कहासुनी के बाद आरोपी ने फायरिंग कर दी. गोली पेट में लगने से वे गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Bihar Crime: बिहार के कटिहार जिले के मनिहारी में काली मूर्ति विसर्जन के दौरान आपसी विवाद इतना बढ़ गया कि JDU नगर अध्यक्ष प्रकाश मेवार को उनके ही चचेरे भाई ने गोली मार दी. गोली उनके पेट में लगी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया.

विवाद के बीच चली गोली, आरोपी फरार

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, विसर्जन जुलूस के दौरान प्रकाश मेवार और उनके चचेरे भाई मृत्युंजय मेवार के बीच कहासुनी हुई. देखते ही देखते मामला गरमा गया और मृत्युंजय ने पहले हवा में फायरिंग की और फिर सीधे प्रकाश मेवार पर गोली चला दी. गोली लगते ही वहां अफरा-तफरी मच गई और आरोपी मौके से फरार हो गया.

पुराने जमीन विवाद से जुड़ा मामला

घायल प्रकाश मेवार ने बताया कि उनका और आरोपी का लंबे समय से आपसी विवाद चल रहा था. मूर्ति विसर्जन के दौरान इसी मुद्दे पर फिर से झगड़ा हुआ और गुस्से में आकर मृत्युंजय ने उन पर गोली चला दी. प्रकाश मेवार के अनुसार, आरोपी के पास लाइसेंसी बंदूक थी, जिसका इस्तेमाल उसने इस हमले में किया. घटना के बाद से पूरे इलाके में तनाव फैल गया है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी.

ये भी पढ़े: फर्जी प्रेस और पुलिस स्टीकर वाले वाहनों पर चलेगा प्रशासन का डंडा, DGP ने दिए ये सख्त आदेश

पुलिस की सख्त कार्रवाई, इलाके में बढ़ाई गई सुरक्षा

मनिहारी थाना पुलिस ने प्रकाश मेवार के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है. इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
अंशुमान पराशर पिछले दो वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के लिए बिजनेस की लेटेस्ट खबरों पर काम कर रहे हैं. इसे पहले बिहार की राजनीति, अपराध पर भी इन्होंने खबरें लिखी हैं. बिहार विधान सभा चुनाव 2025 में इन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग और विस्तृत राजनीतिक कवरेज किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel