Bihar Crime News: बिहार के कटिहार जिले से दिल को दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां दबंगों ने सो रहे बाप-बेटे पर कथित तौर पर पहले पेट्रोल डाला और फिर आग के हवाले कर दिया. इस घटना में इलाज के दौरान बेटे की मौत हो गई है, जबकि बाप अभी भी जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहा है.
रात में सोते समय घटना को दिया अंजाम
घटना के सामने आते ही पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया और उससे पूछताछ शुरू कर दिया है. पुलिस ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया है कि यह घटना कदवा थाना क्षेत्र के कचौरी गांव की है. बताया जाता है कि गुरुवार की रात रामकल्याण मंडल अपने पुत्र सुनील कुमार के साथ अपने घर के बरामदे पर सोए हुए थे, जबकि घर के अंदर परिवार के अन्य सदस्य सो रहे थे. इसी दौरान अपराधी आए और घटना को अंजाम दे दिया.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
बेटे की मौत
पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि सुनील कुमार मंडल (12 वर्ष) की मृत्यु हो गई है. वहीं राम कल्याण मंडल का इलाज चल रहा है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया है. FIR दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. इस घटना के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है.
इसे भी पढ़ें: Sitamarhi: तिरुपति बालाजी के स्पेशल लड्डू का लगा मां जानकी को भोग, गृह मंत्री ने किया मंदिर का शिलान्यास

