– टेलीकॉम कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक, दिये आवश्यक निर्देश कटिहार आसन्न बिहार विधानसभा आम निर्वाचन के मद्देनजर जिले के सभी मतदान केंद्रों पर निर्बाध टेलीकॉम नेटवर्क कनेक्टिविटी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा की अध्यक्षता में शनिवार को एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी. बैठक में टेलीकॉम सेवा प्रदाता कंपनियों जियो, एयरटेल एवं भारत संचार निगम लिमिटेड के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. चुनावी प्रक्रिया में सहजता एवं पारदर्शिता बनाये रखने के लिए संचार सेवाओं के महत्व पर विशेष जोर दिया. जिले के सभी कमजोर नेटवर्क वाले एवं शैडो क्षेत्रों की सूची संबंधित टेलीकॉम कंपनियों के साथ साझा की गयी. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कंपनियों को निर्देश देते हुए कहा कि मतदान दिवस से पूर्व इन सभी स्थानों पर नेटवर्क क्षमता में वृद्धि (बूस्ट-अप), रिपीटर की व्यवस्था तथा आवश्यक तकनीकी समायोजन अवश्य किया जाय. ताकि मतदान के दिन किसी भी प्रकार की संचार बाधा उत्पन्न न हो. टेलीकॉम कंपनियों के प्रतिनिधियों ने जिला प्रशासन को आश्वासन दिया कि वे चुनाव की तिथि से पहले ही सभी निर्धारित मतदान केंद्रों पर पूर्ण रूप से कार्यशील और विश्वसनीय नेटवर्क सेवा उपलब्ध कराने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएंगे. उन्होंने इस संबंध में त्वरित और प्रभावी कार्ययोजना बनाने का भरोसा दिलाया. जिला प्रशासन द्वारा यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि चुनावी तैयारियां समय से और बिना किसी व्यवधान के पूरी की जाएं, जिसमें संचार सुविधा एक अहम भूमिका निभायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

