हसनगंज प्रखंड संसाधन केंद्र हसनगंज में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कृष्णानंद कुमार के सेवानिवृत होने पर विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. समारोह की अध्यक्षता वर्तमान बीईओ रामदहिन प्रसाद ने किया. सेवानिवृत बीईओ कृष्णानंद कुमार को माला पहनाकर व बुके भेंट कर उपस्थित अधिकारी, कर्मी व शिक्षकों ने सम्मानित किया. उन्हें अंग वस्त्र और उपहार भेंट कर विदाई दी गयी. मंच संचालन डॉ रंजीत कुमार व मुकेश कुमार झा ने संयुक्त रुप से किया. विभागीय निर्देश पर बीईओ फलका राम दहीन प्रसाद ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी हसनगंज का प्रभार प्राप्त किया. विदाई सह सम्मान समारोह में कस्तूरबा बालिका विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत व विदाई गीत गाकर पूरे माहौल को गमगीन कर दिया. वक्ताओं ने कहा कि प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के रूप में कृष्णानंद कुमार का कार्यकाल काफी सराहनीय रहा. उनके कार्यकाल को कभी बुलाया नहीं जा सकेगा. अपनी सेवा काल में कार्य क्षमता का बेहतर परिचय दिया. सेवानिवृत्त हुए बीईओ ने कहा की हसनगंज में उनकी सेवा समाप्त हो गई. सेवाकाल का यह अंतिम दिन सदा स्मरण रहेगा. साथ ही सभी के द्वारा दिए गए सम्मान को कभी भुल नहीं पायेंगे. उन्होंने कार्य में सहयोग के लिए सभी अधिकारी कर्मी व शिक्षकों को धन्यवाद कहा. इस अवसर पर आयोजक के रूप में बीआरसी लेखापाल विकास कुमार, डाटा ऑपरेटर सोनू कुमार, प्रखंड स्थित सभी विद्यालय परिवार मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है