– परिजनों का रो-रोकर हो रहा बुरा हाल प्रतिनिधि, बरारी थाना क्षेत्र के पश्चिमी बारीनगर पंचात के कादर टोला में रास्ता के विवाद में मंगलवार की शाम हुई मारपीट में गोपाल पासवान 35 वर्ष को बुरी तरह पीटकर घायल कर दिया. घायल को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बरारी में भर्ती कराया गया. जहां डॉ मुकेश कुमार व सहायक विनोद राम ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर उपचार के लिए रेफर किया. पूर्णिया में उपचार के दौरान बुधवार को गोपाल की मौत हो गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली. गोपाल की हत्या करने का मामला बरारी थाना में दर्ज कराया गया है. थानाध्यक्ष फुलेन्द्र कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कर कांड दर्ज कर शव परिजनों को सुपुर्द किया गया. कांड दर्ज कर पुलिस कार्रवाई करते हुए हत्यारोपित नीतीश कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. मामला रास्ता के विवाद को लेकर था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है