प्रभात इम्पैक्ट – प्रशिक्षु डीएसपी अब्दुर रहमान ने संभाला बारसोई थाना का प्रभार बारसोई अश्लील डांस व जुआ कांड मामले में जिले के बारसोई थानाध्यक्ष राजकुमार को एसपी शिखर चौधरी ने निलंबित कर दिया है. अश्लील डांस की आड़ में जुआ खेलाये जाने का मामला सामने आने के बाद पुलिस ने कार्रवाई भी की थी लेकिन थानाध्यक्ष ने मामले को लेकर अनभिज्ञता जाहिर की थी. इस माले को प्रभात खबर ने प्रमुखता के साथ छापा था. दें कि 16 नवंबर की रात अश्लील डांस व जुआ खेलने की सूचना पर बारसोई थाना की टीम मौके पर पहुंची. जुआ में शामिल कुछ लोगों को जुआ राशि सहित हिरासत में भी लिया था लेकिन सभी को देर रात पूछताछ के बाद छोड़ दिया था. अगले दिन फिर से अश्लील डांस के साथ जुआ का खेल शुरू हो गया. इस मामले को प्रभात खबर ने प्रमुखता से 18 नवंबर के अंक में प्रकाशित किया था. वहीं एसपी ने तत्काल संज्ञान लेते हुए जांच का आदेश दिया था. जांच में थानाध्यक्ष की लापरवाही और जिम्मेदारी तय होने पर एसपी ने उन्हें निलंबित कर दिया. बुधवार को नए थानाध्यक्ष के रूप में प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) अब्दुर रहमान ने बारसोई थाना में पदभार ग्रहण किया. एसडीपीओ अजय कुमार ने बताया कि अश्लील डांस एवं जुआ मामले की जांच पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर की गई थी. जांच में पूर्व थानाध्यक्ष राजकुमार दोषी पाये गये. जांच रिपोर्ट पुलिस अधीक्षक, कटिहार को भेजी गई थी. जिसके आधार पर कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया गया है. नए थानाध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण करने के बाद प्रशिक्षु डीएसपी अब्दुर रहमान ने कहा कि थाना क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को सख्ती से लागू करना उनकी प्राथमिकता होगी1 उन्होंने साफ किया कि गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जायेगा1
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

