बलरामपुर बलरामपुर पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए रविवार को पिकअप से 129 लीटर विदेशी शराब बरामद की है. शराब के साथ एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया. गिरफ्तार शराब तस्कर की पहचान सूरज कुमार, फतेहपुर, थाना बलिया, जिला बेगूसराय के रूप में हुई है. बलरामपुर थानाध्यक्ष विकास पासवान ने कहा, एक पिकअप वाहन से भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब बजरगांव चेकपोस्ट से होकर बिहार प्रवेश कर रही है. आवश्यक कार्रवाई के बाद वाहन की जांच की गयी. 129 लीटर विदेशी शराब बरामद की गयी है. बलरामपुर पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है. तस्कर के खिलाफ मद्य निषेध अधिनियम के तहत कांड दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

