कटिहार पूर्व उपमुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को सेवानिवृत्त जिला शिक्षा पदाधिकारी ने पत्र लिखकर पार्टी के आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कुछ अहम सुझाव दिए है. पूर्व डीइओ श्रीवास्तव हिमांशु कुमार ने प्रतिपक्ष के नेता को लिखे पत्र में कहा है कि यदि उनके सुझाव राजद के घोषणापत्र में शामिल किया जाय तो पार्टी को विधानसभा चुनाव में बहुत फायदा होगा. पूर्व डीइओ व समेली प्रखंड के नरैहिया गांव निवासी श्रीवास्तव हिमांशु कुमार अपने लिखे पत्र में कहा है कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने गरीब, दलित, पिछड़े और अतिपिछड़ों को सम्मान दिलाया. उन्होंने गूंगे समाज को आवाज दी. छोटी जातियों को पहचान दिलायी और दबे-कुचले वर्गों को बोलने का हक दिया. उन्होंने लिखा कि लालू प्रसाद यादव ने कभी किसी के आगे सिर नहीं झुकाया. चाहे उन पर कितनी भी साजिशें क्यों न रची गयी हो. पत्र में आठ प्रमुख सुझाव दिये गये है. पहला अतिपिछड़ी जातियों को राष्ट्रीय स्तर पर संवैधानिक पहचान दी जाय. दूसरा इन्हें क्रीमी लेयर से मुक्त कर आय प्रमाण पत्र की बाध्यता खत्म की जाय. तीसरा इनके लिए अनुसूचित जाति और जनजाति की तरह विशेष थाना की व्यवस्था हो. चौथा विधायिका में आरक्षण के लिए संवैधानिक उपाय किया जाय. सरकारी महकमों में उच्च पदों पर आरक्षण के अनुरूप ही अधिकारी नियुक्त करने, जाति आधारित जनगणना कराने और उसी के अनुसार आरक्षण तय करने, न्यायपालिका में भी आरक्षण की व्यवस्था करने, जगदेव बाबू के सिद्धांत ‘सौ में नब्बे शोषित हैं’ को लागू करने आदि सुझाव दिये है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

