9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बीटेक थर्ड सेमेस्टर के छात्रों की 10 जुलाई से होगी परीक्षा

कटिहार इंजीनियरिंग कॉलेज के बीटेक थर्ड सेमेस्टर परीक्षा 2024 की परीक्षा 10 जुलाई से होगी.

कटिहार. कटिहार इंजीनियरिंग कॉलेज के बीटेक थर्ड सेमेस्टर परीक्षा 2024 की परीक्षा 10 जुलाई से होगी. अब तक सेंटर निर्धारित नहीं होने से छात्र- छात्राओं में एक बार फिर से ऊहापोह की स्थिति कायम है. मालूम हो कि बिहार इंजीनियरिंग विवि पटना के परीक्षा नियंत्रक द्वारा चार जुलाई 25 को परीक्षा को लेकर रुटीन जारी कर दिया गया है. जिसे कटिहार इंजीनियरिंग कॉलेज की ओर से छात्र-छात्राओं को उपलब्ध करा दिया गया है, लेकिन सेंटर का अब तक नाम नहीं दिये जाने की वजह से छात्र-छात्राओं में इसको लेकर ऊहापोह की स्थिति कायम है. कॉलेज के मीडिया प्रभारी डॉ अरबिंद प्रसाद ने बताया कि थर्ड सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं की परीक्षा दस जुलाई से एक पाली में दोपहर दो बजे से पांच तक आयोजित की जायेगी. अलग-अलग कोर की परीक्षा 25 जुलाई तक आयोजित की जायेगी. उन्होंने बताया कि प्रवेश पत्र निर्गत होने के बाद ही सेंटर का पता चल पायेगा. इस दौरान बीटेक छात्र-छात्राओं को एकेडमिक सत्र 2025-26 वालों को शुल्क जमा करने के लिए नोटिस जारी की गयी है, जिसे 26 जुलाई तक जमा करना होगा. विलंब से शुल्क जमा करने की स्थिति से 100 रुपये जुर्माने के तौर पर ली जायेगी. सत्र 2022-26 नियमित और 2023-27 लेटरल सामान्य, बीसी, ओबीसी व अन्य के लिए डेपलपमेंट फी के रूप में 2500, 2023-27 नियमित व 2024-27 लेटरल ट्यूशन फी 120, 2024-28 नियमित के लिए नामांकन फी 10 एवं इयर बैक छात्र के लिए इंश्योरेंस फी 300 कुल 2930 रुपये जमा करना होगा. इसी तरह एससी, एसटी, फिजिकली हैंडक्रॉफ्टेड के लिए सभी को मिलाकर 2810 रुपये जमा करना होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel