कटिहार वर्ल्ड टीबी डे के अवसर पर सोमवार को जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से कई कार्यक्रम आयोजित किये गये. सर्वप्रथम सदर अस्पताल परिसर से जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली को सिविल सर्जन डॉ जितेंद्र नाथ सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस मौके पर एसीएमओ डॉ जय प्रकाश सिंह, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ अशरफ़ रिज़वी, डीपीएम डॉ किसलय, एनसीडीओ डॉ आर सुमन, डेप्कू डीपीएम शोनिक प्रकाश, वर्ल्ड हेल्थ पार्टनर्स कमलेश कुमार साहू मुख्य रूप से उपस्थित रहे. जागरूकता रैली में प्रशिक्षु एएनएम के साथ स्वास्थ्य कर्मी हाथो में बैनर पोस्टर लिए हुए जागरूकता रैली के माध्यम से लोगो को टीबी बीमारी के लेकर जागरूक किया. रैली सदर अस्पताल परिसर से निकलकर टीबी हारेगा, देश जीतेगा, पूरा कोर्स पक्का इलाज़, टीबी मुक्त कटिहार बनाना है के नारे के साथ शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए अस्पताल परिसर में समाप्त हुई. रैली समापन के उपरांत सिविल सर्जन सभागार में टीबी बीमारी पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला का संचालन डॉ अशरफ़ रिज़वी सीडीओ ने करते हुए बताया कि टीबी की बीमारी जटिल होती है. वर्ल्ड टीबी डे हर साल 24 मार्च को मनाया जाता है. टीबी की बीमारी में मरीज को खांसी होती है. लोगों को आम दिनों में भी सर्दी-खांसी होती है. लेकिन ये दोनों स्थितियां अलग-अलग हो सकती हैं. इस साल विश्व टीबी दिवस 2025 का विषय हां हम टीबी को खत्म कर सकते हैं. 113 टीबी की मरीज की हुई मौत उन्होंने कहा की कटिहार में पिछले साल 2024 में 7183 मरीज मिले. 4171मरीज़ अपना इलाज पूरा कर ठीक हो चुके हैं. 2450 मरीज़ अभी दवा ले रहे हैं. जिसमें 113 मरीजों की टीबी से मृत्यु हुईं है. 137 मरीजों को एमडीआर की दवा दी जा रही है. सिविल सर्जन डॉ जितेंद्र नाथ सिंह ने कहा कि टीबी वाली खांसी होने पर आपको टीबी के कुछ अन्य लक्षण भी दिखाई देते हैं. जिसमें दो हफ्ते से ज्यादा की खांसी, बुखार, सीने में दर्द, भूख नहीं लगना, छाती में दर्द के संकेत भी शामिल हैं. कई बार टीबी की खांसी सूखी भी होती है. जो कि बेहद गंभीर होती है. 15 पंचायत टीबी मुक्त हुआ कटिहार में आज सभी के प्रयास से 15 पंचायतों को टीबी मुक्त पंचायत किया गया है. इस वर्ष कोढ़ा ब्लॉक के साथ ही कुल 64 पंचायत को टीबी मुक्त पंचायत बनाने का लक्ष्य रखा गया है. इस अवसर पर योगेंद प्रसाद पाल, संजय कुमार, चंदा रानी, प्रकाश चंद्र चौधरी, नीतीश कुमार, सुजीत कुमार, नीरज सिंह, मनीष कुमार, गौतम ठाकुर आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है