कटिहार.जिला के मनसाही थाना क्षेत्र के एक गांव में एक मनचले देवर ने अपनी सगी बड़ी भाभी के साथ दुष्कर्म का असफल प्रयास का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में पीड़िता महिला ने बताया कि वह सोमवार की देर शाम शौच के लिए घर से जा रही थी. उसी क्रम में मेरा देवर मनोरथ ठाकुर मुझे घर में अकेले पाकर आंगन में मेरे साथ दुष्कर्म का प्रयास किया. जब वह चिल्लाने लगी तो उसकी आवाज सुन घर के बाहर घूम रहे मेरा पति दौड़कर आंगन में आए और मुझे बचाने का प्रयास किया. पीड़ित ने बताया कि उसका पति दिव्यांग है. उसका दाहिना हाथ दुर्घटना में कट गया है. इस कारण वे मेरे देवर के आगे कमजोर पड़ गये. पीड़ित के अनुसार उसके देवर ने उसकी और उसके पति की बुरी तरह पिटाई कर दी. वह धारदार हथियार से मेरे पति पर हमला किया. जिसने उसका पैर में गंभीर चोटे आ गयी. उसने मेरे पति का गला घोंटने का भी प्रयास किया. पीड़िता ने बताया उसकी और उसके पति की चीख सुनकर आसपास के लोग एक जुट हो गये. लोगों को जुटता देख मेरे देवर वहां से भाग गया. पीड़िता ने इस संबंध में मनसाही पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है. जब उक्त आरोप के बारे जानने के लिए उसके देवर से संपर्क किया गया तो उससे बात नहीं हो सकी जिस कारण उसका पक्ष स्पष्ट नहीं हो सका. आवेदन के आलोक में मनसाही थानाध्यक्ष ओमप्रकाश महतो ने घटना को लेकर जांच कर आगे की कार्रवाई करने की बात कही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है