23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मातृ सम्मेलन में महिलाओं से स्वदेशी अपनाने पर जोर

मातृ सम्मेलन में महिलाओं से स्वदेशी अपनाने पर जोर

कटिहार स्थानीय माहेश्वरी एकेडमी में स्वदेशी जागरण मंच की ओर से आयोजित संस्कृति उत्सव के दसवें दिन मातृ सम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुए शोभा जयसवाल ने माताओं से आग्रह किया कि हम अपने घर को स्वदेशी उपकरणों से सुसज्जित करें. भोजन में स्वदेशी रसोई के खान-पान से अपने परिवार को स्वस्थ रखने में सहायक होता है. इसलिए हम सबको अपने व्यवहार में स्वदेशी जीवन शैली का अनुकरण कर अपना, परिवार एवं देश का भला कर सकते है. प्रोफेसर प्रभु नारायण लाल दास ने कहा कि माताओं द्वारा शिशु के पालन में हीं उत्तम संस्कार का निरुपन करनी चाहिए. स्वदेशी जागरण मंच के प्रांत सह संयोजक विनय भूषण ने माताओं की भूमिका पर बोलते हुए कहा कि यह संसार तीन माताओं द्वारा पोषित है. नेहा कुमारी ने भारत माता की आरती सभी उपस्थित जनो के साथ की. मुख्य अतिथि रंजना झा, अतिथि मंजू चंद्रवंशी व विनीता झा ने भी संबोधित किया. आयोजन को सफल बनाने में सत्यनारायण प्रसाद, अवधेश कुमार देव, बिमल कुमार साहू, महेश कुमार, इन्द्रजीत सिंह, दयानंद सरस्वती, पूजा शर्मा, रिया राउत, अनुराधा पांडे, बबीता मिश्रा, किरण कुमारी मिश्रा आदि दर्जनों कार्यकर्ता सक्रिय रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel