आजमनगर थाना क्षेत्र के बैरिया पंचायत के सिकटिया गांव में असद हत्याकांड मामले में पुलिस की कार्रवाई नहीं होने से परिजनों में आक्रोश है. मृतक असद के पिता मन्नान ने कोर्ट में मुखिया तालिब, तहज, तस्सवर के विरुद्ध कोर्ट में परिवाद दायर किया था. कोर्ट के आदेश पर आजमनगर थाना में मुखिया तालिब सहित अन्य दो के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ है. खबर प्रभात खबर ने प्रमुखता से प्रकाशित कि गयी थी. ग्रामीणों ने बताया बीते दिनों बारसोई एसडीपीओ भी गांव घटना की जांच को लेकर पहुंचे थे. शुक्रवार को मामले की वास्तविकता जानने मृतक असद के गांव सिकटिया प्रभात खबर के प्रतिनिधि पहुंचे. मृतक के पिता से मुलाकात नहीं होने की स्थिति में परिवार के अन्य सदस्यों एवं एक वार्ड सदस्य द्वारा परिवार के लोगों में भी घटना को लेकर एक मुंह कई बातें चर्चा करते दिखे. मृतक परिवार कमाने वाला एक जिम्मेदार था जो घटना के 7 दिन पूर्व काम कर दिल्ली से घर लौटा था. फिर क्या पता था कभी वापस नहीं जायेगा. पड़ताल के दौरान गांव में उस शख्स से भी मुलाकात हुई जो उसके साथ दिल्ली में काम करता था. मुखिया ने इन तमाम आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए पुलिस व्यवस्था पर भरोसा जाताया है. आजमनगर थानाध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह ने कहा मामले में अब जो भी अग्रेतर कार्रवाई वरीय पदाधिकारियों के दिशा निर्देश पर होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

