कोढ़ा कोढ़ा नगर पंचायत स्थित श्रीश्री 108 राधा कृष्ण ठाकुर मंदिर में जन्माष्टमी के अवसर पर भव्य धार्मिक आयोजन किया गया. इस अवसर पर 24 घंटे का राम धूनी अष्टजाम का शुभारंभ हुआ. जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया. मुख्य अतिथियों में कोढ़ा विधायक कविता पासवान, जिला परिषद अध्यक्ष रश्मि सिंह, नगर पंचायत के मुख्य पार्षद धीरज कुमार सिंह, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि धर्मा शर्मा, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष मनोज सिंह, भाजपा महामंत्री रमन झा शामिल थे. मंदिर के सेवक बमबम झा ने बताया कि हर वर्ष जन्माष्टमी के अवसर पर बड़े उत्साह और धूमधाम के साथ इस तरह का आयोजन किया जाता है. इस बार भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी और भक्तिमय वातावरण में भजन-कीर्तन गूंजते रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

