– कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कुरसेला के विभिन्न बाढ़ग्रस्त क्षेत्र का किया दौरा कटिहार कटिहार जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुनील कुमार यादव ने कुरसेला के विभिन्न बाढ़ग्रस्त क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात करते हुए उनकी समस्याओं को सुना साथ ही सरकार और जिला प्रशासन की ओर से बाढ़ पीड़ितों को दिए जा रहे सुविधा का भी जायजा लिया. बाढ़ पीड़ितों ने कांग्रेस जिला अध्यक्ष के समक्ष मवेशियों के लिए चारा की कमी और प्लास्टिक की कमी के साथ-साथ कई अन्य परेशानियों से अवगत कराया. जिसको लेकर कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने संबंधित पदाधिकारी से बातचीत किया और बाढ़ पीड़ितों की समस्या का समाधान करने के लिए निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि हर वर्ष सरकार बाढ़ पूर्व सभी तैयारी पूरी हो जाने का दावा करती है. पर जैसे ही बाढ़ आती है सभी तैयारी जमीनी स्तर पर फैल नजर आती है. ऐसा ही एक बार फिर से कटिहार जिले में देखने को मिल रहा है. उन्होंने कहा कि बाढ़पीड़ितों के साथ-साथ मवेशियों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि मवेशियों के लिए चारा की व्यवस्था बाढ़ पीड़ितों के लिए प्लास्टिक के साथ-साथ कई अन्य सुविधाओं में कमी है. जिसको दुरुस्त करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि कुरसेला के नगर में विशेष रूप से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. यहां भी भेदभाव देखने को मिल रहा है. बाढ़ पीड़ितों को जितना लाभ मिलना चाहिए वह नहीं मिल रहा है. उन्होंने कहा कि कटिहार जिले के अलग-अलग क्षेत्र में वर्तमान बाढ़ की स्थिति को लेकर कटिहार सांसद तारिक अनवर को भी अवगत कराया है. मौके पर कांग्रेस नेता अवधेश कुमार मंडल, सत्यनारायण प्रसाद, जयशंकर यादव, राजीव कुमार सहित कई कांग्रेस नेता एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

