कुरसेला राजद प्रखंड अध्यक्ष का चुनाव निरीक्षण भवन परिसर में सम्पन्न हुआ. चुनाव में पर्यवेक्षक के रुप में मनोहर प्रसाद यादव ने भाग लिया. संगठन के चुनाव को लेकर उपस्थित राजद कार्यकर्ताओं के साथ विचार विर्मश किया गया. सर्वसम्मति से राजद प्रखंड अध्यक्ष पद के लिये पुनः अरुण कुमार साह चुने गये. राजद संगठन के महासचिव पद के लिये महेश राय चुने गये. अध्यक्ष पद के लिये श्री साह के चुने जाने पर समर्थकों ने खुशी का इजहार करते हुए बधाई दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

