23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एमबीटीए इस्लामियां उमवि में वार्षिकोत्सव प्रारंभ

एमबीटीए इस्लामियां उमवि में वार्षिकोत्सव प्रारंभ

कटिहार शहर के एमबीटीए इस्लामिया उच्च माध्यमिक विद्यालय में दो दिवसीय स्थापना दिवस सह वार्षिक उत्सव समारोह का शुभारंभ जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना रवि रंजन प्रसाद ने किया. वार्षिक समारोह में विद्यालय के 1500 छात्र-छात्राएं पांच हाउस में विभाजित होते हैं और इन हाउस के मध्य विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं, एथलेटिक्स, कबड्डी आदि खेलकूद का आयोजन किया जाता है. शुक्रवार को आयोजित वार्षिक उत्सव के अवसर पर स्वागत भाषण विद्यालय के प्राचार्य डॉ नदीम मोहम्मद खान ने दिया. विद्यालय प्रबंधन कार्यकारी समिति के अध्यक्ष डॉ एए तहा, सचिव अब्दुल अजीज, सदस्य सफीक अंसारी, हाजी मंजर आलम, चौधरी हारून रशीद, मुजीब आलम ने सभी गणमान्य अतिथियों का स्वागत किया एवं विद्यालय के उपलब्धियां के बारे में बताया. वार्षिक कार्यक्रम में के पहले दिन जिन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. उनमें 100, 200, 400, 800,एवं 1500 मीटर की दौड़ और कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित की गयी. खेल की समाप्ति तक डॉक्टर सीवी रमन हाउस 36 पॉइंट लेकर बढ़त बनाए हुआ है. जबकि उसके पीछे मौलाना अबुल कलाम आजाद हाउस 31 पॉइंट लेकर बना हुआ है. शनिवार की प्रतिस्पर्धा में यह तय होगा कि कौन सा हाउस चैंपियन घोषित हुआ है. प्रतियोगिता को सफल बनाने में सभी शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मी विशेष सहयोग दे रहे है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel