कटिहार शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद के दिशानिर्देश पर जिले के सभी सरकारी एवं सरकारी सहायता प्राप्त प्रारंभिक विद्यालयों में अध्ययनरत पहली से आठवीं के बच्चों के वार्षिक मूल्यांकन व परीक्षा सोमवार से प्रारंभ हो गयी है. यह मूल्यांकन परीक्षा 20 मार्च तक चलेगी. संशोधित कार्यक्रम के अनुसार अब परीक्षा सात दिनों तक चलेगी. कक्षा एक और दो के छात्र-छात्राओं का मूल्यांकन मौखिक तरीके से ली जा रही है. जबकि कक्षा तीन से आठवीं तक के छात्रों का वार्षिक मूल्यांकन लिखित रूप से होगी. प्रश्न पत्र सह उत्तर पुस्तिका राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद की ओर से उपलब्ध कराया गया है. इस बीच सदर प्रखंड कटिहार के उत्क्रमित मध्य विद्यालय धुसमर-कालीस्थान में वार्षिक मूल्यांकन 2025 का सफल संचालन शुरू किया गया. इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक कैलाश प्रसाद मंडल ने बताया कि वार्षिक मूल्यांकन को लेकर जारी विभागीय दिशानिर्देश का अनुपालन किया जा रहा है. मौके पर प्रधानाध्यापक सहित शिक्षक अनन्त कुमार, संजय यादव, आशुतोष आशु, खालिक खान, नमिता देवी, सुवर्णा मालाकार, जीनत आमना, शिक्षा सेवक नुरशेद आलम आदि वार्षिक मूल्याकंन के सफल आयोजन में जुटे रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है