कोढ़ा प्रखंड के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों पर छह माह पूर्ण कर चुके बच्चों का अन्नप्राशन संस्कार पारंपरिक और हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ. फुलवरिया, मखदमपुर, पवई सहित अन्य पंचायतों के आंगनबाड़ी केंद्रों पर अन्नप्राशन दिवस का आयोजन किया गया. जिसमें बच्चों को पहली बार ठोस आहार के रूप में खीर खिलाई गयी. आंगनबाड़ी सेविकाएं डेजी कुमारी, इन्दु कुमारी, शिरोमणि, कुमारी सुनिता, रोशिता, शांति हासदा, प्रेमलता, पिंकी सहित अन्य सेविकाओं ने अपने-अपने केंद्रों पर अन्नप्राशन की रस्में करायी. बाल विकास परियोजना पदाधिकारी मनीषा कुमारी ने बताया कि छह माह पूरे कर चुके बच्चों को अन्नप्राशन कराया जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

