बलिया बेलौन बिहार सरकार भवन निर्माण विभाग द्वारा आजमनगर प्रखंड क्षेत्र के मुकुरिया पंचायत अंतर्गत नौरंगा गांव में पंचायत सरकार भवन निर्माण कार्य चल रहा है. स्थानीय मुखिया मसलेउद्दीन ने बताया पंचायत सरकार भवन निर्माण कार्य यहां पर चल रहा है. मुख्य सड़क से पंचायत सरकार भवन तक जाने के लिए रास्ता नहीं है. यहां पर सड़क कच्ची होने के कारण गांव के बीचों-बीच रास्ता है. जिसके खराब हो जाने से ग्रामीणों में आक्रोश है. उन्होंने बताया की बरसात के समय में काफी कीचड़ हो जाता है. निर्माण कार्य के दौरान संवेदक द्वारा वहां पर बड़ी-बड़ी गाड़ियों से सामग्री ले जाई जाती है. जिस से सड़कें खराब हो गयी है. स्थानीय ग्रामीणों ने जिला पदाधिकारी से मांग की है कि संवेदक को निर्देशित किया जाये की मुख्य सड़क से निर्माण स्थल तक पंचायत सरकार भवन तक सड़क को पहले बनाया जाये. ताकि वहां पर लोगों को दिक्कत ना हो. साथ हीं पंचायत सरकार भवन जहां बन रहा है. इसकी भी जांच कराई जानी चाहिए. इस जगह को निर्माण कार्य के लिए एनओसी किस आधार पर दी गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

