कोढ़ा प्रखंड के चंदवा पंचायत में लगभग तीन करोड़ से बन रहे पंचायत सरकार भवन के निर्माण कार्य पर अनियमितता के गंभीर आरोप लगे हैं. ग्रामीणों ने संवेदक पर आरोप लगाया है कि निर्माण कार्य में घटिया ईंट, सीमेंट व बालू का उपयोग किया जा रहा है. कार्य की गुणवत्ता बेहद खराब है. पंचायत के मुखिया फारूक आज़म, उपमुखिया फिरोज आलम ने भी निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर आपत्ति जताते हुए बताया कि पूर्व में ही संवेदक को सही तरीके से कार्य करने के लिए कहा गया था. लेकिन इसके बावजूद वह मनमानी ढंग से निर्माण कार्य करा रहा है. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि यह भवन आमलोगों के उपयोग के बजाय लूट का अड्डा बनता जा रहा है. ग्रामीणों ने प्रशासन से तत्काल जांच कर उचित कार्रवाई करने की मांग की है. ताकि भविष्य में होने वाले सरकारी योजनाओं के कार्य में पारदर्शिता बनी रहे व आमलोगों का विश्वास कायम रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

