फोटो कैप्शन- धरना में शामिल सेविकाप्रतिनिधि, डंडखोरा प्रखंड मुख्यालय परिसर में स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय के मुख्य द्वार पर गुरुवार को पांच सूत्री मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कर्मियो ने एक दिवसीय धरना दिया. अपनी मांगों का एक ज्ञापन भी कार्यालय में सौंपा. सेविकाओं एवं सहायिकाओं ने बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के नाम सौंपे ज्ञापन में गुजरात हाइकोर्ट के निर्णय के आलोक में सेविकाओं एवं सहायिकाओं का सेवा का सरकारीकरण करने, सर्वोच्च न्यायालय के आदेशानुसार ग्रेच्युटी लागू करने, एफआरएस के तहत टीएचआर वितरण संबंधी आदेश निरस्त करने, पोषण ट्रैकर पर काम करने के लिए नया फाइव जी मोबाईल और सीम रिचार्ज कराने के लिए पांच हजार रुपये प्रति वर्ष मुहैया कराने, पोषाहार की राशि सामग्रियों के वर्तमान बाजार दर के अनुसार मुहैया कराने जैसी मांगे शामिल है. धरना में डंडखोरा तथा हसनगंज प्रखंड की सेविका शामिल रही. इस बाबत सेविका हसीना बानो ने बताया कि सेविका-सहायिका संघ सरकारीकरण को लेकर लगातार आंदोलन करती आ रही है. अभी टीएचआर वितरण में लाभुकों के चेहरे का फोटो लेने का आदेश प्राप्त हुआ है. लेकिन उपलब्ध मोबाइल फोर जी और पुराना होने से इसमें दिक्कत होती है. उन्होंने बताया कि मांगों को लेकर चरणबद्ध आंदोलन किया जायेगा. धरना में कुसुम लता, उषा देवी, विभा देवी, अनीता रानी, सीमा शाहीन, सुनिता हांसदा, पिंकी देवी सहित अन्य दर्जनों सेविका व सहायिका शामिल रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है