फोटो 19 कैप्शन- दुर्घटना बाद थाना पहुंचे जमात में शामिल होने आये लोग व दुर्घटना बाद सड़क किनारे लुढ़का कंटेनर प्रतिनिधि, कुरसेला एनएच -31 पर शनिवार को कंटेनर ट्रक की चपेट में आकर बाइक सवार वृद्वि की मौत हो गयी. दुर्घटना में बाइक सवार एक व्यक्ति घायल हो गया. घायल को उपचार के लिए पीएचसी पहुंचाया गया. कंटेनर ट्रक अनियंत्रित होकर विद्युत पोल से टकरा गया इससे पोल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. बाइक-कंटेनर के बीच हुयी टक्कर से आसपास लोगों की भीड़ जुट गयी. हादसे में एक बाइक सवार वृद्व की मौके पर ही मौत हो गयी. सड़क पर गिरे बाइक सवार को उठा कर उपचार के लिए पीएचसी कुरसेला भेजा गया. घटना का जानकारी मृतक के परिवार को दे दी गयी है. मृतक इजराइल (65) फलका थाना क्षेत्र के मघेली गांव का निवासी था. घायल अनवर क्रीम (60) इसी गांव का निवासी है. मघेली गांव से दोनों बाइक सवार देवीपुर जमात में शामिल होने आ रहा था. देवीपुर चौक के करीब पहुंच कर दुर्घटना का शिकार हो गया. घायल की स्थिति खतरे से बाहर बताया गया है. दुर्घटना करने वाले कंटेनर का चालक खलासी भाग निकला. पुलिस ने जेसीबी के सहायता से सड़क किनारे लुढ़के कंटेनर ट्रक को उपर कर जब्त करते हुए थाना लाया. पुलिस ने आवश्यक कानूनी प्रक्रिया के बाद मृतक के शव को पोस्टमार्टम में कटिहार भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

