कोढ़ा प्रखंड के चंदवा पंचायत के रूपसपुर गांव स्थित आंगनबाड़ी केंद्र कोड संख्या 132 पर टीएचआर (टेक होम राशन) वितरण में अनियमितता का आरोप सामने आया है. ग्रामीणों ने कहा, केंद्र पर नामांकित बच्चों तथा गर्भवती व धात्री महिलाओं को सरकार द्वारा निर्धारित मात्रा से कम राशन दिया जा रहा है. लाभुकों में नाराजगी है. ग्रामीण कृष्णा कुमार ने बताया कि उनकी बच्ची इसी आंगनबाड़ी केंद्र में नामांकित है. हाल ही में हुए टीएचआर वितरण के दौरान प्रति लाभुक केवल 1 किलो 200 ग्राम चावल, 500 ग्राम दाल और सोयाबीन का मात्र एक पैकेट ही दिया गया. सरकारी प्रावधान के अनुसार इससे अधिक मात्रा में राशन दिए जाने का नियम है. ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि बच्चों को कभी भी मौसमी फल उपलब्ध नहीं कराए जाते. ग्रामीणों ने केंद्र में दर्ज बच्चों की संख्या को लेकर भी सवाल उठाए हैं. कहा, आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों की संख्या केवल 18 दर्शायी जा रही है. जबकि गांव में इससे अधिक बच्चे आंगनबाड़ी योजना से लाभान्वित हो रहे हैं. इससे नामांकन और राशन वितरण दोनों में गड़बड़ी की आशंका जताई जा रही है. ग्रामीणों ने संबंधित विभाग से पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच कर दोषी कर्मियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है. कोढ़ा की सीडीपीओ ने बताया कि मीडिया के माध्यम से उन्हें इस मामले की जानकारी मिली है. उन्होंने कहा कि यदि लिखित शिकायत प्राप्त होती है तो तत्काल कार्रवाई की जायेगी. साथ ही विभागीय स्तर पर जांच कर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

