कटिहार ऑल इंडिया रनिंग स्टाफ एसोसिएशन ने क्रू लॉबी में 14 सूत्री मुख्य मांगों को लेकर 36 घंटे का भूख हड़ताल किया. एनएफ रेलवे एम्पलाइज यूनियन ने शनिवार को भूख हड़ताल के समर्थन में उतरी तथा अपनी आवाज बुलंद करते हुए कहा कि रेल प्रशासन उनकी मांगों को पूरी करें. अन्यथा लोको पायलट कार्य बाधित कर आंदोलन में उतरेंगे. एम्पलाइज यूनियन लोको रनिंग स्टाफ को हर संभव मदद करने का भरोसा दिया. इस हड़ताल को हर तरह से समर्थन देते हुए मंडल सचिव रजनीश कुमार ने अपने संबोधन के दरम्यान बताया कि 14 सूत्री मांगों को लेकर एनएफ रेलवे एम्पलाइज यूनियन के महामंत्री एवं संयुक्त महामंत्री मुनीन्द्र सैकिया को चिट्ठी लिखकर रेलवे बोर्ड स्तर पर आवाज बुलंद करने की बात कही. इस मौके पर रनिंग स्टाफ सहित एम्पलाइज यूनियन के अधिकारी व सदस्य अनुपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है