21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विजय बाबू पोखर पर व्रतियों को मुहैया होंगी सभी सुविधाएं, विकास सिंह

विजय बाबू पोखर पर व्रतियों को मुहैया होंगी सभी सुविधाएं, विकास सिंह

कटिहार औद्योगिक प्रांगण क्षेत्र विजय बाबू पोखर पर विजय स्पोर्टिंग क्लब के नेतृत्व में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी लोक आस्था का महापर्व छठ की तैयारी को लेकर महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गयी. अध्यक्षता क्लब के अध्यक्ष विकास सिंह ने की. विकास सिंह ने बताया कि नगर निगम व विजय स्पोर्टिंग क्लब के संयुक्त तत्वाधान में विजय बाबू पोखर पर सफाई का काम अंतिम चरण में है. जिला प्रशासन, जनप्रतिनिधियों, नगर निगम, बिजली विभाग, बियाडा विभाग, स्वयंसेवी संस्थाओं में जीवन ज्योति सेवा संस्थान, लायंस क्लब, सिविल डिफेंस, रेडक्रॉस से विजय बाबू के पोखर पर छठ व्रतियों एवं श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई कठिनाई नहीं हो. सहयोग करने का अनुरोध किया है. विजय बाबू के पोखर पर छठव्रतियों एवं श्रद्धालुओं को निशुल्क गंगाजल, दूध, अगरबत्ती, आम का पल्लव, दतमन, दवाई, डॉक्टर, डायबिटीज चेकअप, एम्बुलेंस, गोताखोर नाव की व्यवस्था उपलब्ध करायी जायेगी. क्लब के एक-एक साथी दुर्गापूजा के बाद से ही लोक आस्था का महापर्व छठ की तैयारी को लेकर लगे हुए हैं. सदस्यों एवं उद्यमियों से सहयोग राशि जल्द से जल्द जमा करने का अनुरोध किया है. संरक्षक बीके सिंह, श्यामल किशोर सिन्हा, बद्री साह, आजाद सिंह, मो नौशाद, असद इकबाल, सूरज कुमार, मनोज कुमार चुन्नू, प्रेम कुमार साह, गौरव साह, विजय चौधरी, राजीव कुमार विश्वकर्मा, रमाकांत कुशवाहा, राकेश शर्मा, दिग्विजय सिंह , प्रदीप साह, प्रहलाद कुशवाहा, ललन सिंह, रंजन सिंह, डिंपी मंडल, राजू अग्रवाल, पिंकू यादव, सुनील कुमार सिंह बौआ, मौसम कुमार सिंह, धीरज झा, राजेश कुमार शर्मा, नवीन कुमार दास, विवेक सिंह, राठौड़ अमित कुमार सिंह, करण कुमार, अजय साह, राजाजी नदी, विक्रम कुमार सिंह, अजय सिन्हा, बच्चू सरकार, कुंदन वर्मा, पिंटू यादव, देव कुमार मंडल, सुभाष मंडल, प्रमोद पासवान, मनोवर इस्लाम, मो अमीरुल, मोहन बादवानी, भीम वाधवानी, श्रीकांत शर्मा, अविनाश कुमार, गंगुबाधवानी, संजय कुमार साह, लालमोहन सिंह, सिकंदर मंडल, राजेश चौधरी, बादल, विजय साह मुख्य रूप से उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel