23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वैगन डोर लॉक मॉनिटरिंग के लिए एआई आधारित निगरानी प्रणाली तैयार

वैगन डोर लॉक मॉनिटरिंग के लिए एआई-आधारित निगरानी प्रणाली तैयार

कटिहार पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे व भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान गुवाहाटी टेक्नोलॉजी इनोवेशन एंड डेवलपमेंट फाउंडेशन के बीच सहयोगात्मक पहल के तहत पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे मुख्यालय स्थित महाप्रबंधक के सम्मेलन कक्ष में एक तकनीकी प्रस्तुति आयोजित की गयी. आईआईटीजी टीआईडीएफ की विशेषज्ञ टीम ने अपने उन्नत एआई आधारित निगरानी प्रणाली दृष्टि एक एआई आधारित लॉकिंग मॉनिटरिंग सिस्टम का प्रदर्शन किया. जो माल गाड़ियों के डिब्बों के लिए विकसित किया गया है. जिसके तहत उच्च गति इमेजिंग, कंप्यूटर विजन और कृत्रिम बुद्धिमत्ता का उपयोग कर बुद्धिमान निगरानी समाधान विकसित करने के उद्देश्य से एक प्रोटोटाइप मॉडल प्रदर्शित किया गया. इस अवसर पर पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के महाप्रबंधक सहित जोन के कई प्रमुख विभागाध्यक्ष उपस्थित थे. बैठक के दौरान एआई आधारित निगरानी प्रणाली को पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के माल नेटवर्क में एकीकृत करने की संभावनाओं पर चर्चा हुई. माल गाड़ियों में अनलॉक या छेड़छाड़ किए गये दरवाजों की पहचान उन्नत एआई आधारित निगरानी प्रणाली का विकास चलती माल गाड़ियों में अनलॉक या छेड़छाड़ किए गये दरवाजों की पहचान करेगी. दरवाजों के लॉकिंग मैकेनिज्म में किसी भी असामान्यता का स्वतः पता लगा सके और उसकी चेतावनी दे सके. विशेषकर ट्रेन के संचालन के दौरान, जिसमें उन्नत कंप्यूटर विज़न और मशीन लर्निंग एल्गोरिद्म का उपयोग किया जाता है. दृष्टि नामक यह एआई आधारित निगरानी और लॉकिंग कंडीशन मॉनिटरिंग प्रणाली पारदर्शिता, दृश्यता और तकनीकी आश्वासन को बढ़ाने की दिशा में एक बड़ा कदम है. यह प्रणाली दरवाजों की लॉक स्थिति पर वास्तविक समय में अद्यतन जानकारी प्रदान करने, किसी भी असामान्य घटना या छेड़छाड़ का पता लगाने तथा स्वचालित डेटा-आधारित अलर्ट जारी करने में सक्षम है. यह प्रणाली एआई-संचालित कैमरा और सेंसरों को रणनीतिक स्थानों पर स्थापित कर दरवाजों की स्थिति और लॉकिंग कंडीशन का वास्तविक समय में विश्लेषण करती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel