– डीएओ ने जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष का हेल्पलाइन पर प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों का किया नंबर जारी – दो चरणों में हेल्पलाइन स्थापित कर पदाधिकारियाें के मोबाइल नम्बर किया गया जारी कटिहार किसानों को समय पर उचित मूल्यों पर उर्वरक व बीज उपलब्ध हो सके. बिचौलियों पर नकल कसने को लेकर कृषि विभाग तत्पर है. कृषि निदेशक बिहार पटना के चार सितम्बर को जारी पत्र के आलोक में उर्वरकों के परिचालन, विरतण, भंडारण एवं बिक्री पर अनुश्रवण को लेकर कटिहार मे उर्वरक से सम्बंधित हेल्पलाइन को क्रियाशील कराने के आदेश पर जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष को सक्रिय कर दिया गया. जिला कृषि पदाधिकारी मिथिलेश कुमार ने बताया कि आदेश के आलोक में खरीफ मौसम 2025 जीरो टॉलरेंस नीति के सफल कियान्वयन के लिए उर्वरक की परिचालन, वितरण, भंडारण, कालाबाजारी, जमाखोरी एवं निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर उर्वरक बिक्री करने वालों दुकानदारों को बख्शा नहीं जायेगा. शिकायत के निराकरण एवं त्वरित कार्रवाई को लेकर जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष की स्थापना कर दी गयी है. किसानों की शिकायत को सुनने व त्वरित निवारण को लेकर सहायक निदेशक शष्य प्रक्षेत्र मोना कुमारी का मोबाइल नम्बर 9031647065 जारी किया गया है. जबकि इनके सहयोग में जिला कृषि कार्यालय के लिपिक सागर कुमार रजक, अनुसेवक संजय कुमार पासवान को पूर्वाहन दस से दो बजे तक प्रतिनियुक्ति की गयी है. अपराह्न दो से सायं छह बजे तक सहायक निदेशक रसायन इंद्रजीत कुमार का मोबाइल नम्बर 9031647074 के साथ लिपिक विजय कुमार मुर्मू, अनुसेवक आलम का मोबाइल नम्बर जारी किया गया है. डीएओ मिथिलेश कुमार ने बताया कि प्रतिनियुक्त कर्मी एक पंजी का संधारण करेंगे. जिसमें शिकायकर्ता किसान का नाम, पूर्ण पता, मोबाइल नम्बर सहित शिकायत के प्रकार के पंजी में अंकित करेंगे. शिकायत प्राप्त होते ही नोडल पदाधिकारी शिकायत का जांच कर कृत कार्रवाई सम्बंधित प्रतिवेदन उन्हें अवगत करायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

