बलिया बेलौन कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार की ओर से प्राणपुर विधानसभा के वरिष्ठ नेता आफताब आलम को घर-घर कांग्रेस का झंडा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पूर्णिया जिला का पर्यवेक्षक बनाया गया है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इसके लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रति आभार व्यक्त किया. इस अभियान के तहत पार्टी पदाधिकारी, नेता, कार्यकर्ता अपने-अपने घरों, वाहनों में निश्चित रूप से झंडा लगायें. प्रदेश अध्यक्ष ने घर-घर कांग्रेस का झंडा कार्यक्रम की शुरूआत की है. इसके लिए सभी जिला में पर्यवेक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. जिला, प्रखंड से पंचायत स्तर पर कांग्रेस जन अपने घर, दफ्तर, वाहनों में पार्टी झंडा लगायें. नवनियुक्त पर्यवेक्षक आफताब आलम ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी का यह सराहनीय पहल है. कांग्रेस जनों के घर, दफ्तर, वाहनों में झंडा लगा रहने से पार्टी का जनाधार बढ़ेगा. प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने जिस विश्वास के साथ उन्हें पूर्णिया जिला का पर्यवेक्षक बनाया है. इसको पूरा करने का प्रयास करेंगे. पुराने कांग्रेस कार्यकर्ता, नये लोगों को पार्टी से जोड़कर इस अभियान को सफल बनायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है