23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आपत्तिजनक पोस्ट व डीजे बजाने पर होगी कारवाई. लाईसेंस लेना अनिवार्य

सरस्वती पूजा व सबे बारात को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर हुई शांति समिति की बैठक

बरारी. सरस्वती पूजा व सबे बारात को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर थानाध्यक्ष फुलेन्द्र कुमार की अध्यक्षता शांति समिति की बैठक बीडीओ किशोर कुणाल, सीओ मनीष कुमार की उपस्थिति में की गयी. इसमें वीआईपी नेता उमेश सिंह निषाद ने कहा कि प्रतिमा विसर्जन के दौरान विवाद पर प्रशासन को विशेष रूप से चौकस रहने की जरूरत है. पूर्व मुखिया नियमातुर रहमान ने कहा कि पूजा शुरू होने एवं विसर्जन तक सजगता की जरूरत है. ताकि युवा मदिरा सेवन कर उपद्रव न करें. सीओ मनीष कुमार ने बैठक में सावधान किया कि पूजा पंडाल में बिजली का इस्तेमाल सजगता से करें. पंडाल में पूजा समिति की सजगता शांति का आयाम होगा. बीडीओ किशोर कुणाल ने कहा कि मादक पदार्थ का सेवन करने वालों से सख्ती से निपटा जायेगा. सीसीटीवी लगाना अनिवार्य है. थानाध्यक्ष ने पूजा समिति को बताया कि पूजा एवं विसर्जन के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य है. पंडाल की सुरक्षा समिति करेगी. हुड़दंगियों एवं मनचलों की टोली से सख्ती से निपटा जायेगा. पूजा समिति को आवागमन का पूरा ख्याल रखना हैं ताकि यातायात बाधित ना हो. जिला पार्षद गुणसागर पासवान, वीआईपी नेता उमेश सिंह, मिथलेश यादव, मुखिया कौशल किशोर यादव, सरपंच अमित यादव, बकरूदीन अंसारी, पूर्व मुखिया अब्दुल खालिक, सुलतान, सरदार परमजीत सिंह, मनोज भगत, कांग्रेस नेता राजा सिंह, अजय यादव, राजद नेता अमरेन्द्र सिंह संजू, राजेश पोद्दार, लोजपा एससी एसटी जिलाध्यक्ष राजकिशोर पासवान, गोलू अग्रवाल, एसआई अभिषेक कुमार, विद्या चक्रवर्ती, विजय कुमार, मुखिया इब्राहिम, सरपंच सरदार अरजुन सिंह, राजकिशोर यादव, नरेश यादव, राष्ट्र पिता मेमोरियल क्लब के अध्यक्ष मनोज भगत, उपाध्यक्ष अंकित अगुवाल, सचिव सोनू अग्रवाल, लोकेश चौधरी, दयानंद, डबलू, स्मार्ट क्लब गुरुबाजार चौक अध्यक्ष राजीव भारती, अमीत चौधरी, राजेश चौधरी, लाटो, गोलू भगत, सनातन क्लब के सूरजभान सिंह, राजवीर सिंह, गुलशन सिंह आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel