कुरसेला सीमावर्ती सिमड़ा गांव को जोड़ने वाली ग्रामीण सड़क पर बुधवार रात बल्थी महेशपुर गांव में बाइकों के बीच टक्कर में युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया. ग्रामीणों ने युवक को उपचार के लिए सीएचसी कुरसेला पहुंचाया. घायल युवक कृष्ण कुमार (22) पिता किशोर महलदार थाना क्षेत्र के बल्थी महेशपुर गांव का निवासी है. चिकित्सक ने बताया कि युवक को पांव और कंधे पर गम्भीर चोट पहुंचा है. युवक की स्थिति खतरे से बाहर बताया गया है. दुर्घटना में दूसरे बाइक सवार युवक को शरीर पर नुकसान हुआ था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

