समेली पोठिया थाना क्षेत्र के स्टेट हाइवे-77 नरैहिया पेट्रोल पंप क़े निकट शनिवार देर संध्या एक अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों क़ो जोरदार टक्कर मार दी. एक युवक की मौत हो गयी जबकि, दूसरे युवक गंभीर हालत में पूर्णिया में इलाजरत है. घटना के बाद चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया. पश्चिम चांदपुर पंचायत के रामनगर नरैहिया निवासी सुमित कुमार, पिता जितेंद्र मंडल व पुनीत कुमार पिता दहोगी मंडल बाइक पर सवार होकर अपने घर से पोठिया बाजार किसी काम से आ रहे थे. विपरित दिशा से आती तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दोनों युवकों को सामने से टक्कर मार दी. दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों को इलाज के लिए पूर्णिया ले जाया जा रहा था. रास्ते में ही सुमित कुमार, पिता जितेंद्र मंडल की मौत हो गयी. दूसरा युवक पुनीत कुमार, पिता दहोगी मंडल को इलाज के लिए पूर्णिया अस्पताल में भरती कराया है. मृत युवक का कटिहार में पोस्टमार्टम होने के पश्चात शव को घर लाया गया. शव घर पहुंचते ही परिवार वालों में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक युवक की पत्नी पुष्पा देवी व दो छोटे बच्चे बेटा व बेटी का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा था. घटना की सूचना मिलते ही पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है. इधर पोठिया पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को पकड़ने के लिए छानबीन शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

