मनिहारी मनिहारी- नवाबगंज मुख्य सड़क लेलहा चौक के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी. शेख शहीद (20) पिता शेख मोहित की मौत हुई है. वह नवाबगंज का रहने वाला था. बुधवार को वह अपने नाना को छोड़ने मनिहारी आया था. मनिहारी से नवाबगंज वापस जाने के क्रम में लेलहा चौक के समीप एक चरपहिया वाहन ने धक्का मार दिया. वह घायल हो गया. लोगों ने अनुमंडलीय अस्पताल मनिहारी पहुंचाया. चिकित्सक ने मृत घोषित किया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. युवा समाजसेवी करण मानश, साजिद, मंजय साह आदि ने घटना पर गहरा शोक जताया. परिजनों को सरकारी सहायता देने की मांग की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है