कोढ़ा कोढ़ा नगर पंचायत के वार्ड संख्या 11 में रविवार को बुचिया देवी 55 वर्ष की सांप के डसने से मौत हो गयी. परिजनों के अनुसार, घटना के बाद उन्हें तुरंत उपचार के लिए ले जाया गया. लेकिन गंभीर स्थिति के कारण उनकी जान नहीं बचायी जा सकी. घटना की जानकारी मिलते ही समाजसेवी निर्मल पासवान मृतका के आवास पर पहुंचे. उन्होंने परिजनों से मिलकर गहरी संवेदना व्यक्त की. शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया. दाह संस्कार के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की. ग्रामीणों ने भी मांग है कि स्वास्थ्य केंद्रों में एंटी-स्नेक वेनम और आवश्यक चिकित्सकीय सुविधाएं हमेशा उपलब्ध रहें. ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं में तुरंत इलाज हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

