आजमनगर प्रखंड क्षेत्र के शीतलपुर पंचायत के गढ़बैना गांव के रहने वाले चौकीदार राजेश कुमार राय 26 वर्ष की एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. मंगलवार की रात करीब 10 बजे ड्यूटी से घर लौट रहे थे. लौटने के क्रम में लड़ांचा धार के समीप उनकी बाइक असंतुलित होकर गिर गयी. उनका सिर बुरी तरह से फट गया. परिजनों ने उन्हें तुरंत कटिहार सदर अस्पताल ले जाने की कोशिश की. रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी. चौकीदार राजेश कुमार राय की मौत की खबर मिलते ही पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गयी. वे अपने पीछे पत्नी सुनीता कुमारी और दो छोटे-छोटे बच्चे सरत कुमार 6 वर्ष और प्रशांत कुमार 4 वर्ष को छोड़ गए हैं. परिवार की आर्थिक स्थिति पहले से ही साधारण थी. अब घर के एकमात्र कमाऊ सदस्य की मौत ने परिवार को गहरे संकट में डाल दिया है. ग्रामीणों ने प्रशासन से प्रावधान के अनुरूप अविलंब मुआवजा और सहायता की मांग की है. स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने पीड़ित परिवार से मिलकर सांत्वना दी. हर संभव मदद का आश्वासन दिया. दुर्घटना की सूचना थाना को भी दी गई है. आजमनगर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. थानाध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिजनों से मिलकर शांतावना दिया. साथ ही सरकारी प्रावधान के तहत अपेक्षित सहयोग करने की बात कही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है