14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वॉलीबॉल प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

वॉलीबॉल प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

अमदाबाद प्रखंड के पारदियारा पंचायत में जेएसपीवाय क्लब की ओर से झब्बु टोला ईदगाह मैदान में एक रात्रि वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता का बीडीओ रणवीर कुमार, सीओ स्नेहा कुमारी, थानाध्यक्ष कुंदन कुमार कमेटी के अध्यक्ष एजाबुल हक, प्रमुख प्रतिनिधि अजहर आलम, लखनपुर मुखिया श्वेता राय ने संयुक्त रूप से फीता काटकर खेल मैदान व खेल का शुभारंभ किया. क्लब के अध्यक्ष एजाबुल हक ने बताया कि एक रात्रि वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया है. बिहार, बंगाल, झारखंड, उड़ीसा, उत्तर प्रदेश व हरियाणा के कुल आठ टीमों ने हिस्सा लिया है. क्लब के अध्यक्ष एजाबुल हक ने जानकारी देते हुए बताया कि पहले लीग मैच धनबाद व उड़ीसा के बीच खेला गया. जिसमें धनबाद की टीम ने उड़ीसा के टीम को हराकर पहला लीग मैच जीत लिया. फाइनल मैच में हरियाणा व धनबाद की टीम के बीच भिड़ंत हुई. जिसमें हरियाणा की टीम ने धनबाद को हराकर फाइनल मैच जीत लिया. जनप्रतिनिधियों ने विजेता व उपविजेता टीम को शिल्ड व पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया. बीडीओ रणवीर कुमार ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह के खेल सराहनीय है. ग्रामीण क्षेत्र के युवा खेल के प्रति जागरूक हो रहे हैं. खेल देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में खेल प्रेमी रात भर खेल का आनंद लिया. मौके पर पूर्व मुखिया तफैजुल हक, आलमगीर, अब्दुल बारी, जमाल सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel