– जलवायु संकट से निपटने की हो रही पूरी तैयारी कोढ़ा नगर पंचायत के मुख्य पार्षद से लेकर वार्ड पार्षदों तक को मिला प्रशिक्षण कोढ़ा सेवा भारत संस्था की ओर से जलवायु परिवर्तन विषय पर आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ गुरुवार को हुआ. प्रशिक्षण के पहले दिन कोढ़ा नगर पंचायत के मुख्य पार्षद धीरज कुमार सिंह, उप मुख्य पार्षद रंजना राजन सहित नगर पंचायत के सभी वार्ड पार्षदों ने सक्रिय रूप से भाग लिया. कार्यक्रम का उद्देश्य बदलते जलवायु परिदृश्य, उसके प्रभाव और उससे निपटने के उपायों को जनप्रतिनिधियों तक पहुंचाना रहा. प्रशिक्षण सत्र में जलवायु परिवर्तन के कारण हो रहे पर्यावरणीय बदलाव, बढ़ते तापमान, अनियमित वर्षा, जल संकट और इसके सामाजिक व आर्थिक प्रभावों पर विस्तार से चर्चा की गयी. सेवा भारत संस्था के विशेषज्ञों ने बताया कि स्थानीय स्तर पर छोटे-छोटे प्रयासों के जरिए जलवायु परिवर्तन के दुष्प्रभावों को काफी हद तक कम किया जा सकता है. वार्ड पार्षद अमित कुमार मंडल ने बताया कि सेवा भारत संस्था द्वारा जलवायु परिवर्तन पर आधारित इस दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत होने से कोढ़ा नगर पंचायत के सभी वार्ड पार्षदों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. कहा, कि इस तरह के कार्यक्रम जनप्रतिनिधियों को जागरूक करने के साथ-साथ भविष्य की योजनाओं को पर्यावरण के अनुकूल बनाने में मददगार साबित होंगे. मुख्य पार्षद ने कहा कि जलवायु परिवर्तन आज केवल वैश्विक समस्या नहीं रह गई है. बल्कि इसका असर स्थानीय स्तर पर भी साफ दिखाई दे रहा है. ऐसे में नगर पंचायत स्तर पर जनप्रतिनिधियों का प्रशिक्षित होना बेहद जरूरी है. ताकि विकास कार्यों के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण पर भी विशेष ध्यान दिया जा सके. उप मुख्य पार्षद रंजना राजन ने कहा कि स्वच्छता, जल संरक्षण, पौधारोपण और कचरा प्रबंधन जैसे विषयों पर नगर पंचायत की भूमिका अहम है. प्रशिक्षण के माध्यम से इन विषयों पर नई जानकारी और बेहतर कार्ययोजना तैयार करने में मदद मिलेगी. कार्यक्रम के दौरान सभी वार्ड पार्षदों ने प्रशिक्षण को उपयोगी बताते हुए कहा कि इससे उन्हें अपने-अपने वार्ड में पर्यावरण संरक्षण से जुड़े कार्यों को बेहतर तरीके से लागू करने की प्रेरणा मिलेगी. सेवा भारत संस्था के प्रतिनिधियों ने बताया कि प्रशिक्षण के दूसरे दिन जलवायु अनुकूल विकास, सामुदायिक भागीदारी और स्थानीय स्तर पर कार्य योजना तैयार करने पर विशेष सत्र आयोजित किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

