कदवा थाना क्षेत्र के कदवा चौक के समीप ट्रैक्टर-बाइक की टक्कर में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भरती कराया गया है. कुम्हड़ी की ओर से एक बाइक पर सवार दो व्यक्ति कदवा की ओर जा रहे थे. सोनैली की ओर से एक बांस लदा ट्रैक्टर कुम्हड़ी के तरफ जा रहा था. अचानक कदवा चौक के समीप ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर बाइक सवार को टक्कर मार दिया. बाइक पर सवार कदवा निवासी 36 वर्षीय कृष्णा राय एवं बढैया परती निवासी गोलकु विश्वास के 25 वर्षीय पुत्र जीतू कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. कदवा पुलिस के जवान शिवम कुमार घटना स्थल पर पहुंच कर दोनों घायल व्यक्ति को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गागंज लाया. ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ ज्ञान रंजन ने कृष्णा राय के प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल बताते हुए सदर अस्पताल कटिहार रेफर कर दिया. जीतू कुमार को प्राथमिक उपचार के बाद खतरे से बाहर बताया. थानाध्यक्ष विजय प्रकाश ने कहा कि घटना की जानकारी मिली थी. दोनों घायल का इलाज चल रहा है. बांस लदा हुआ ट्रैक्टर को जब्त कर कदवा थाना लाया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

