फलका फलका थाना क्षेत्र के बरंडी नदी के चपरेला मिल्की घाट में सोमवार की सुबह दर्दनाक हादसे में एक किशोर और एक किशोरी की डूबने से मौत हो गयी. मृतकों की पहचान भरसिया गांव के वार्ड नंबर तीन निवासी तौहीद आलम के पुत्र तौफीक आलम 10 वर्ष एवं मसलउद्दीन की पुत्री नुजहत खातून 13 वर्ष के रूप में की गई है. स्थानीय लोगों के अनुसार, दोनों बच्चे पशुओं के लिए चारा काटने के बाद नदी पार कर रहे थे. तभी उनका पैर फिसल गया और वे गहरे पानी में चले गये. दोनों तैरना नहीं जानते थे. जिससे देखते ही देखते वे डूब गये. सूचना पाकर मौके पर सीओ सौमी पौद्दार व थानाध्यक्ष कुंदन कुमार व पुअनि राजू कुमार दल बल के साथ मृतक बच्चे के गांव मुंडा टोला पहुंचे. मृतक बालक के परिजनों को सांत्वना दिया और सरकारी मुवाजा के लिए पोस्टमार्टम कराने की बात समझाया लेकिन दोनों बच्चे के स्वजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया. स्थानीय प्रशासन को लिख कर दिया कि पोस्टमार्टम नहीं करायेंगे और न ही कोई सरकारी मुवाजा लेंगे. इधर घटना की सूचना पाकर सांसद प्रतिनिधि तफ़सील अनवर, समाजसेवी रंजीत पासवान भी घटना स्थल पर पहुंच मृतक बच्चे के परिजनों से मिलकर सान्तवना दिया. मृतक तौफीक के नाना ताहिर मंसूरी, मां फेंकनी खातून, पिता मोहिद मंसूरी साकिन खगड़िया जिला के मानसी चूकती गांव निवासी व मुंडा टोला निवासी मृतक नुजहत खातून की मां फेंकनी खातून दहाड़ मार मार कर रोकर अचेत हो रही थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

