कदवा कदवा थाना क्षेत्र के कंटिया पंचायत के हसोना रोड सोनौली बाजार के रानीसती पेट्रोलपंप के समीप सोमवार को आशीष सिंह के निजी जमीन में संचालित मखाना फोड़ी में कार्यरत परिवार का सात वर्षीय बच्चे का गड्ढे के पानी में डूबने से मौत हो गयी. मृतक की पहचान दरभंगा जिला निवासी कृष्णा सहनी के सात वर्षीय पुत्र लक्की कुमार के रूप में हुई है. घटना बाबत मिली जानकारी के अनुसार सात वर्षीय बच्चे आंगन में खेल रहा था. खेलते- खेलते अचानक पानी से भरे गड्ढे में गिर गया. परिजनों को पता नहीं चला. कुछ देर बाद जब परिजनों ने बच्चे का खोजबीन किया तो बच्चा पानी में डूबा हुआ मिला. परिजनों ने आनन- फानन में बच्चे को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गागंज ले गये. जहां चिकित्सक ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया. बच्चे की मृत्य की खबर सुनते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है. सूचना पर पुलिस पहुंच कर जांच में जुट गयी. लेकिन परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम करने से इनकार कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

