कटिहार अंतराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर बुधवार को सन्देश भारती सेवा संस्थान की ओर से संचालित निःशुक्ल विद्यालय जो यतीम, दिव्यांग व असहाय बच्चों के लिए वर्ष 2003 से संचालित है. विद्यालय प्रांगण में दिव्यांग बच्चों के लिए चिकित्सा शिविर तथा उनको उत्तम भोजन ग्रहण कराया गया. समारोह आयोजित किया. प्रबंध निदेशक मिथिलेश कुमार झा ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा की दिव्यांगता अभिशाप नहीं है. जब ईश्वर किसी का एक अंग नहीं देता है, तो उसको और अधिक शक्ति एवं प्रतिभा प्रदान कर अधिक शक्तिशाली बनाता है. दिव्यांगों के लिए सरकार की ओर से कई तरह की योजनाएं भी चलायी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

