कटिहार पूर्व उप मुख्यमंत्री सह विधायक तारकिशोर प्रसाद ने शनिवार कटिहार प्रखंड के गरभैली पंचायत की कुर्बानी भिट्टा गांव के पास कटिहार से डंडखोरा प्रखंड को जोड़ने वाली प्रमुख पथ में खाना धार पर बनने वाली लगभग 27 मीटर लंबी उच्च स्तरीय आरसीसी पुल तथा पुल से कुर्बानी भिट्टा गांव तक 440 मीटर लंबी सड़क का शिलान्यास किया. पूर्व उप मुख्यमंत्री ने कहा, कटिहार को डंडखोरा प्रखंड से जोड़ने वाली इस महत्वपूर्ण पथ पर पुल नहीं रहने के कारण क्षेत्र की बड़ी आबादी को आवागमन में काफी कठिनाई हो रही थी. उन्हें लंबी दूरी तय कर डंडखोरा व अन्य जगहों की यात्रा करनी पड़ती थी. पैसों का भी अपव्यय होता था. 04 करोड़ 50 लाख रुपए की लागत से बनने वाली इस उच्च स्तरीय आरसीसी पुल के निर्माण से न केवल कटिहार प्रखंड की बड़ी आबादी को आवागमन में सुविधा होगी. बल्कि डंडखोरा तथा कदवा प्रखंड के लोगों को भी कटिहार नगर के साथ ही ग्रामीण क्षेत्र की यात्रा में काफी सुविधा होगी. क्षेत्र का विकास उनकी पहली आवश्यकता है. वे हर पल कार्यशील रहते हैं. कहा कि नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन एवं नीतीश कुमार के नेतृत्व में चलने वाली एनडीए सरकार में विकास कार्यों के लिए पैसों की कोई कमी नहीं है. पुल का निर्माण कार्य प्रारंभ होने से उत्साहित ग्रामीणों ने समारोह स्थल पर बताया की कुछ दिनों पूर्व ही पूर्व उप मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों के साथ खाना धार पर पुल स्थल का निरीक्षण कर उन्हें शीघ्र ही पुल निर्माण का भरोसा दिलाया था. जिसे आज उन्होंने पूरा कर दिखाया है. विशिष्ट अतिथि विधान पार्षद अशोक कुमार अग्रवाल, प्रखंड प्रमुख सोनी सिंह, पंसस प्रेम मंडल, वीरेंद्र यादव, बब्बन झा, देवव्रत गुप्ता, वार्ड पार्षद प्रमोद महतो, मनोज सरकार, बबलू गुप्ता, कमल किशोर मंडल, रंजीत मंडल, सुरेश ठाकुर, रवि कुमार, अरुण मंडल, हरिकिशोर मंडल, सुनील मंडल, शिवनारायण सोरेन, पौलुस मरांडी, रंजीत सोरेन, भुवन कुमार, मुंशी हांसदा, ताला मरांडी, सहायक व कनीय अभियंता के साथ ही बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

