– दो करोड़ से कराया गया कटाव निरोधत्मक बोल्डर पिचिंग धंसा, गांव पर कटाव का खतरा अधिकारियों की टीम ने स्थल का लिया जायजा, दिये कई निर्देश अमदाबाद बबला बन्ना गांव के जमा मस्जिद के पास बुधवार सुबह गंगा नदी से अचानक कटाव होने लगा. इसकी चपेट में आकर जमा मस्जिद के भवन का एक हिस्से में दरार आ गयी है. लोगों में हड़कंप मच गया. ग्रामीणों ने इसकी सूचना जल संसाधन व बाढ़ प्रमंडल कटिहार के अधिकारियों को दी. जल संसाधन विभाग के अधीक्षण अभियंता दीपक कुमार, मुख्य अभियंता अनवर जलील, बाढ़ प्रमंडल कटिहार के कार्यपालक अभियंता अनिरुद्ध कुमार सहित अन्य अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर कटाव का जायजा लिया. कटाव वाले स्थल पर करीब 500 मीटर में वर्ष 2024 में करीब 15 करोड़ से बोल्डर पिचिंग कटाव निरोधात्मक कार्य कराया गया था. बुधवार को जमा मस्जिद के समीप करीब 70 मीटर में कटाव हुई है. जमा मस्जिद के एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गई है. प्रत्येक वर्ष कटाव निरोधात्मक कार्य कराया जाता है. कटाव नहीं रुक रहा है. गंगा नदी के कटाव के चपेट में आकर बबला बन्ना गांव के करीब तीन हिस्सा कट कर गंगा नदी में विलीन हो गया है. बड़ी आबादी यहां से विस्थापित होकर अन्यत्र पलायन कर चुकी है. गंगा नदी के कटाव से पूर्व में आधा दर्जन गांव का अस्तित्व खत्म हो चुका है. सैकड़ों परिवार स्थापित होकर बांध व सड़क के किनारे यत्र-तत्र स्थिति में शरण लिए हुए हैं. इस संदर्भ में जानकारी देते हुए जल संसाधन विभाग के कनीय अभियंता विश्व वल्लभ कुमार ने बताया कि वर्ष 2024 में करीब 15 करोड़ की लागत राशि से कटाव निरोधात्मक कार्य के रूप में बॉल्डर पिचिंग कराया गया था. बबला बन्ना गांव के जमा मस्जिद के पास करीब 70 मीटर कटाव निरोधात्मक कार्य के रूप में किए गए बॉल्डर पिचिंग धंस गया है. जिस पर करीब 2 करोड़ की राशि खर्च हुई थी. उन्होंने बताया कि अधीक्षण अभियंता एवं मुख्य अभियंता व बाढ़ प्रमंडल कटिहार के कार्यपालक अभियंता द्वारा संयुक्त रूप से बुधवार को जायजा लिया गया. वर्तमान में कटाव रुक गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

