कटिहार शहर के एक निजी होटल में कटिहार के समाजसेवी मजदूर नेता, बाबू वीर कुंवर सिंह सेवा परिषद के अध्यक्ष विकास सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई. अभिभावकों, शुभचिंतकों, समर्थकों, सभी क्षत्रिय संगठनों के प्रतिनिधि, ट्रेड यूनियनों के साथी, क्लब, संघ के प्रतिनिधि उपस्थित हुए. मजदूर नेता विकास सिंह ने बताया कि पिछले दिनों मैं और हरि सिंह पटना जाकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल एवं बिहार सरकार के मंत्री नीरज कुमार सिंह बबलू, मंत्री लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग सह कटिहार जिला प्रभारी मंत्री से मिलकर अप्रैल माह में कटिहार जिला अंतर्गत बारसोई अनुमंडल के सद्भावना मैदान में अभिनंदन सह मिलन समारोह कार्यक्रम में उद्घाटनकर्ता के रूप में बारसोई आने का आमंत्रण दिया. जनप्रतिनिधियों ने आमंत्रण को स्वीकार करते हुए अप्रैल माह में बारसोई आने का आश्वासन दिया. अध्यक्ष विकास सिंह ने बताया कि बैठक कर अपने अभिभावकों, शुभचिंतकों, समर्थकों, क्षत्रिय संगठनों के पदाधिकारी, ट्रेड यूनियन के साथियों, क्लब, संघ के प्रतिनिधियों से बारसोई अभिनंदन सह मिलन समारोह में भागीदारी निभाने, सबों का आशीर्वाद प्राप्त करने एवं अपनी नई राजनीति जनाधार तलाशने मैं मदद करने का अनुमति मांगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

