विरोध शिक्षक ने पठन-पाठन किया ठप, दो घंटे तक बारिश में स्कूल से बाहर भींगते रहे बच्चे फलका फलका प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय बरेटा चौक पर शनिवार की सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गयी. जब एक सिरफिरे युवक ने विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक विनय कुमार रजक के साथ मारपीट करते हुए अभद्र व्यवहार किया. इस घटना के विरोध में विद्यालय के सभी शिक्षकों ने पठन-पाठन कार्य दो घंटे के लिए बंद कर दिया. इस दौरान लगातार बारिश होने के बावजूद बच्चे स्कूल के बाहर ही भीगते खड़े रहे. जिससे अभिभावकों में भी आक्रोश देखा गया. प्रशासन एवं जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे और शिक्षकों को समझा-बुझाकर विद्यालय का कार्य सुचारू रूप से शुरू कराया. पीड़ित शिक्षक विनय कुमार रजक ने थाना में आवेदन देकर आरोप लगाया की बरेटा चौक निवासी बिनोद मंडल लंबे समय से विद्यालय में आकर रंगदारी की मांग करता था. मानसिक रूप से प्रताड़ित करता रहा है. शनिवार को लगभग सुबह 9:30 बजे बिनोद मंडल विद्यालय पहुंचा और धारदार दबिया से हमला करने की कोशिश की. विरोध करने पर उसने शिक्षक की जमकर पिटाई की. जातिसूचक गालियां दी. शिक्षक के अनुसार, हमलावर ने उनकी जेब से दो हजार रुपये भी निकाल लिए. घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो आरोपित मौके से फरार हो गया. कहते हैं थानाध्यक्ष फलका थाना अध्यक्ष रवि कुमार राय ने बताया कि शिक्षक के द्वारा लिखित आवेदन प्राप्त हुआ है. मामले की जांच की जा रही है. दोषी पाये जाने पर सख्त कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

