दिव्यांग, विधवा व वृद्ध ने थाली व ताली बजाकर किया आंदोलन का आगाज कटिहार दिव्यांगों ने सोमवार को 400 पेंशन में दम नहीं 3000 पेंशन से कम नहीं व दिव्यांगों का यही पुकार, पेंशन 3000 करो बिहार सरकार आदि नारा बुलंद करते हुए अपने चरणबद्ध आंदोलन का आगाज कर दिया. शहर के मिरचाईबाड़ी स्थित बाबा साहेब की प्रतिमा के समक्ष दिव्यांगों की प्रतिनिधि संगठन कोसी, क्षेत्रीय, विकलांग विधवा, वृद्ध, कल्याण समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहन कुमार के नेतृत्व में जिले के दिव्यांगों ने अपनी एक सूत्री मांगों को लेकर हुंकार भरी है. कार्यक्रम में बिहार के कई जिलों से आये दिव्यांग अधिकार कार्यकर्ताओं ने स्थानीय दिव्यांगों के साथ बाबा साहेब की प्रतिमा के सामने घंटा, थाली,और ताली बजाकर बिहार सरकार से मांग किया कि जब तक बिहार सरकार दिव्यांग, विधवा, वृद्ध का पेंशन 3000 नहीं करता है तथा उनकी मांगे पूरी नहीं होती है. तब तक चरणबद्ध तरीके प्रदर्शन एवं आंदोलन जारी रखेंगे. समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहन कुमार ने कहा कि महंगाई के इस दौर में 400 रुपया का क्या होने वाला है. मौके पर बाबा साहेब के प्रतिमा पर माल्यार्पण करने पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री सह स्थानीय सांसद तारिक अनवर ने आंदोलन कर रहे दिव्यांगों से मुलाकात की तथा उनकी मांगों को जायज ठहराते हुए कहा कि यह मामला संसद के आगामी सत्र में उठाएंगे. संस्थान के सहरसा सुनिल कुमार ठाकुर, शशि कुमार राय (मधेपुरा), अमित कुमार (सुपौल) विजय कुमार (कटिहार), सदस्य बिहार राज्य सलाहकार बोर्ड, समाज कल्याण विभाग शिवशंकर रमानी, भाजपा नेत्री छाया तिवारी, सामाजिक कार्यकर्ता अभिषेक तिवारी,भाजपा वरिष्ठ नेता राम यादव, नेहा ठाकुर पूर्णिया, सुनिता देवी, शशि राय मधेपुरा, मोनिका कुमारी, लक्ष्मी देवी, प्रशांत कुमार, लेलु मंडल, लोको, शौकत, सुल्तान, शंभू ठाकुर, डेजी शाह, जूली शर्मा, गुरुदेव महाल्दार, शेर अली, मुकेश कुमार साह, गुरदीत सिंह आदि दिव्यांग, विधवा, वृद्ध कार्यकर्ता प्रमुख रूप से शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है