23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कच्ची सड़क से आवागमन करने को मजबूर हो रही बड़ी आबादी

कच्ची सड़क से आवागमन करने को मजबूर हो रही बड़ी आबादी

बलरामपुर प्रखंड क्षेत्र के शरीफनगर पंचायत के वार्ड 15 शादीपुर हाट से कबिरपुर गांव तक सड़क निर्माण नहीं होने से ग्रामीणों में आक्रोश है. ग्रामीणों का कहना है कि आजादी के बाद से अबतक हमलोगों को एक पक्की सड़क तक नसीब नहीं हो सकी है. चुनाव आने पर सभी जनप्रतिनिधि सड़क निर्माण करने की वादा करके चले जाते हैं. लेकिन जितने के बाद वह ग्रामीणों की सुधी तक लेने के लिए नहीं पहुंचते हैं. शादीपुर हाट से कबीरपुर गांव तक को यह सड़क जोड़ती है. जिनकी लंबाई लगभग दो किलोमीटर है. ग्रामीणों ने कहा कि आजादी के बाद अबतक उन लोगों को पक्की सड़क नसीब नहीं हो पायी है. ग्रामीणों का कहना है कि हमलोगों की अधिकांश जमीन इसी सड़क में पड़ता है. बराबर हमलोग खेती करने के लिए उक्त सड़क से गुजरा करते हैं. सबसे ज्यादा परेशानी उन लोगों को बरसात के मौसम में झेलनी पड़ती है. जब वे लोग उक्त मार्ग से गुजरते हैं. कहा कि बरसात के मौसम में ट्रैक्टर भी खेत तक नहीं पहुंच पाता है. जिस कारण किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. अत्याधुनिक युग में भी इन गांवों के ग्रामीणों द्वारा बीमार व्यक्ति को डंडी कंडी के सहारे अस्पताल पहुंचाया जाता है. संबंधित अधिकारी बार-बार कहते हैं कि टेंडर की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. जल्द कार्य प्रारंभ होगी. पर इन अधिकारियों का जल्द कब पूरा होता है.ये पता नहीं. ग्रामीणों ने सरकार से अविलंब सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ कराने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel